करहल/मैनपुरी: शराब ठेका खुलने की जानकारी से नागरिकों में फैला आक्रोश/एसडीएम से नागरिकों ने जताई आपत्ति।
संवाददाता: राम किशोर वर्मा
शराब ठेका खुलने की जानकारी से नागरिकों में फैला आक्रोश/एसडीएम से नागरिकों ने जताई आपत्ति
करहल,मैनपुरी।वार्ड में सरकारी ठेका शराब की दूकान खुलने की जानकारी मिलने पर नागरिकों में आक्रोश फैला है
नगर पंचायत के मोहल्ला काजी पूर्वी के सभासद श्रीमती नीलम चक व प्रतिनिधि नितिन चक राजा के नेतृत्व में तमाम नागरिक आज तहसील मुख्यालय पहुंचे हैं
जहां उन्होंने उपजिलाधिकारी नीरज कुमार द्विवेदी को शिकायत पत्र सौंपा है
शिकायत पत्र में कहा गया कि करहल के क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के पास स्थित गंगा मैरिज होम की दुकान में सरकारी शराब की दुकान खोली जा रही है जिससे मोहल्ले में महिलाओं एवं बच्चों पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है
Crimediaries9 the real crime stories on YOUTube
गंगा मैरिज होम से महज 20-25 कदम की दूरी पर दो शिक्षण संस्थान है शराब की दुकान खोलने से इन शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं पर इसका प्रतिकूल असर पड़ने की संभावना बड़ी है ऐसे में गंगा मैरिज होम की दुकान में सरकारी शराब की दुकान खोला जाना न्याय संगत नहीं है
शिकायत पत्र में दिवारी लाल चक श्यामलाल विमल चतुर्वेदी सुरेंद्र चक राजकुमार चक हकिम सिंह सुनील कुमार विजय कुमार अजय कुमार श्यामू चक आदि तमाम नागरिकों ने वार्ड में सरकारी शराब की दुकान न खोले जाने की मांग की है