करहल/मैनपुरी: बैन्डवाजो के बीच निकली जिनेन्द्र प्रभु की शोभायात्रा 1008 कलशों से हुआ जलभिषेक।
संवाददाता: राम किशोर वर्मा
बैन्डवाजो के बीच निकली जिनेन्द्र प्रभु की शोभायात्रा
1008 कलशों से हुआ जलभिषेक
करहल,मैनपुरी।जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर श्री 1008 आदिनाथ भगवान का जन्म कल्याणक कस्वा करहल में धूमधाम से मनाया गया , करहल के जैन भवन नसियाँ जी प्रातः काल भगवान आदिनाथ जी की विशेष पूजा अर्चना की गयी। दोपहर में भगवान आदिनाथ जी की शोभायात्रा धूमधाम के साथ निकाली गयी।जैन समाज के लोगों में भव्य शोभायात्रा णमोकार महामंत्र के जय-जय के साथ शुभारंभ हुआ ।जिसमें सौधर्मेन्द्र के रूप में अक्षत जैन , सक्षम जैन , दिव्यम जैन , शाश्वत जैन , जिज्ञान्स जैन ,अर्निम जैन , आकिंचन रपरिया ,आदि नजर आये जव कि रथ पर श्रीजी के सारथी के रूप अशोक जैन रपरिया शोभायमान थे।
Crimediaries9 the real crime stories on YouTube
शोभायात्रा में श्री पंच परमागम जी के प्रतीक पांच श्री ग्रंथराज जी को सिर पर श्रीमती सोश्रनिया कुमुद , शशि रपरिया , निशि कुमुद , रीना रपरिया , सुलोचना रपरिया , चैतन्य महिला मंडल आदि अनेकों महिलाओ ने पुण्य हासिल किया।शोभायात्रा नगर भ्रमण करती हुई वापस जैन भवन पहुची जहा जैन समाज के श्रद्धालुओं में मन्त्रोचारण के बीच श्री जी का 1008 कलशों द्वारा जलाभिषेक ।श्री जन्म कल्याण महोत्सव के आयोजन के श्री 1008 भगवान पार्श्वनाथ जिनालय बड़ा मंदिर प्रबंध समिति के सदस्यों में , भद्रकुमार बजाज , विष्णु बजाज , रवि कुमुद , अशोक जैन कक्काजी , पं• रमेश चंद्र जी , सभाषद शैलेंद्र रपरिया , सचिन रपरिया , टोनी बजाज चिद्रुप जैन , अनुभव जैन , अमित जैन शास्त्री , पंकज जैन बजाज , हितेश सिंघई , हर्षित बजाज , प्रदीप जैन , विजय प्रताप पचोलये , जीवन जैन मनोज पटवारी आलोक जैन सुमेरु जैन आदि सैकड़ो श्रद्धालु शोभायात्रा में शामिल दिखे।